BusinessKULTI-BARAKAR

नियामतपुर चेंबर के कैंप से 2500000 मिले निगम को

बंगाल मिरर, आसनसोल: नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स द्वारा आयोजित ट्रेड लाईसेन्स कैम्प का समापन दिवस पर आसनसोल नगर निगम के ट्रेड लाईसेन्स अधिकारी बुबाई चंद्र घोष, जयकांत पासवान, समीर घोष और अरिन्दम माजी को चेंबर के तरफ से पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


नगर निगम के अधिकारी बुबाई चंन्द्र घोष ने चेंबर सदस्यों के बारे मे कहा की सभी सदस्यों ने सहयोग किया और कहा इतनी भीडभाड़ कैम्प मे चेंबर सदस्यों के सहयोग के बिना कैम्प सफल नहीं हो पाता।
अधिकारियों ने सम्मानित होने पर चेंबर के प्रति आभार व्यक्त किया।
विदित हो की चेंबर द्वारा एक फरवरी से बीस फरवरी तक ट्रेड लाईसेन्स कैम्प मे पन्द्रह सौ आवेदन पत्र जमा लिया गया।
ट्रेड लाईसेन्स के द्वारा पच्चीस लाख से अधिक धनराशि प्राप्त हुआ।


चेंबर द्वारा आयोजित ट्रेड लाईसेन्स कैम्प में चेंबर सदस्यों में मो: कमरुजम्माखान (PRO), नारायण ठाकुर,प्रोतुल साहा, बहादुर बर्मन, किशोर पटेल, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीया ( PRO), प्रकाश बिश्वकर्मा, पिन्की चक्रवर्ती और चंदेश्वर चौधरी ने कैम्प में सक्रिय भुमिका निभाते हुए टेबल सेवा निरंतर प्रदान कर शिविर को सफल बनाया।


चेंबर अध्यक्ष अशोक सिंह और चेंबर सचिव गुरविंदर सिंह ने नगर निगम के सभी अधिकारियों और चेंबर के सदस्यों के कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
ज्ञात हो की पिछले वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष अधिक आवेदन पत्र जमा हुआ और धनराशि भी अधिक प्राप्त हुआ।

Leave a Reply