KULTI-BARAKAR

आज भाजपा के होंगे अभिजीत

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: आज भाजपा के होंगे अभिजीत, आसनसोल नगरनिगम के पूर्व टीएमसी पार्षद अभिजीत आचार्या एवं इंद्राणी आचार्या आज समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे। दोपहर में आसनसोल में परिवर्तन यात्रा होगी। जिसमें शुवेंदु अधिकारी, बाबुल सुप्रियो, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहेंगे। 

 कांग्रेस से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले अभिजीत आचार्य उर्फ बाप्पा एक कार्यकर्ता से कॉग्रेस के पार्षद बने और अपने पत्नी इंद्राणी को भी जीत दिला कर पार्षद बनाया।  2016 के चुनाव में कॉग्रेस से बिधान भा की टिकट लेकर कुल्टी विधानसभा से वामफ्रंटके समर्थन से मैदान में उतरे और पूरे कुल्टी विधानसभा में अपनी पहचान छोड़ी । विधानसभा चुनाव के पश्चात आसनसोल नगरनिगम के मेयर जितेंद्र तिवारी से नजदीकी बढ़ी और अपनी पत्नी समेत तृणमूल में योगदान दिया और मेयर जितेंद्र तिवारी के  खास बनकर अपने वार्ड मे विकास की गंगा बहा दी । 

file photo

अभिजित की चाह थी कि उसे कुल्टी विधानसभा से तृणमूल की टिकट मिले । बीते 17 दिसंबर को आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन से जितेंद्र तिवारी द्वरा इस्तीफा दिये जाने के साथ ही अभिजीत ने भी टीएमसी से इस्तीफा दे दिया। जितेन्द्र तिवारी टीएमसी में ही रहे, लेकिन अभिजीत आचर्य ने नया ठिकाना भाजपा में बनाया। आज आसनसोल में परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा का  दामन थामेंगे। उन्हें भी कुल्टी विधानसभा से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब देखना है कि पुराने भाजपाई उन्हें किस तरह से स्वीकार करते हैं। 

Leave a Reply