ASANSOL

आराडंगाल सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी ने गरीब युवती की शादी कराई

बंगाल मिरर, आसनसोल : आराडंगाल सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी की ओर से आसनसोल के आरा डंगाल स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आरा डंगाल निवासी निरंजन दास की पुत्री मामूनी दास की शादी रविवार की रात धूमधाम से कराई गई। सालानपुर के लक्ष्मणपुर निवासी पोरेश बाउड़ी के पुत्र मुकेश बाउड़ी के साथ मामूनी दास की शादी धूमधाम से संपन्न हुई।


 इस मौके पर आरा डंगाल सर्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी की ओर से उपहार स्वरूप काफी सामान दिया गया। इसके अलावा बराती एवं इलाका वासियों को कमेटी की ओर से स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया। इस मौके पर कमेटी के सचिव रजेत प्रसाद, सदस्य प्रदीप दास, नयन दास, संजय राय, गणेश राय, पप्पू पासवान, अमित दास, विकी सोनार, राजेश कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply