ASANSOL

आसनसोल कैनाइन क्लब ने ऑल ब्रीड पेट Dog Show का आयोजन किया

बंगाल मिरर, एस सिंह,  आसनसोल: आसनसोल कैनाइन क्लब की ओर से आसनसोल के शीतला तरुण संघ क्लब मैदान में  ऑल ब्रीड पेट डॉग शो Dog Show का आयोजन किया गया। इस मौके पर 100 ब्रीड पेट डॉग ने हिस्सा लिया, जिसमें लैब्राडोर, व्हीपट, ग्रेट दान, रोटवेइलेर, संत बर्नार्ड, हस्की, बीगल, आयरिश, सेटर प्रजाति के ब्रीड पेट डॉग शामिल था। इस मौके पर मुख्य रूप से नीलेश बनर्जी, निर्णय आचार्या, देबज्योति मंडल, प्रदीप्ता घोष, अर्नब घोष आदि उपस्थित थे। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। 

Leave a Reply