व्यापार बंद को सफल बनाने में जुटे व्यवसायिक संगठन
GST में जितनी बार संशोधन किया गया, जटिलता उतनी ही बढ़ती गई
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: कैट के आह्वान पर आगामी 26 फरवरी को होनेवाले व्यापार बंद के समर्थन में व्यापारी गोलबंद हो रहे हैं। मंगलवार को बराकर और नियामतपुर में विभिन्न व्यवसायिक संगठनों द्वारा बैठक कर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है । कल्याणेशवरी रोड स्थित अग्रसेन भवन में बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में मंगलवार की दोपहर जीएसटी के खिलाफ 26 फरवरी को व्यपार बंदी को सफल बनाने को लेकर फोस्बेकिक के कार्यकरणी अध्यक्ष आरपी खेतान की उपस्थिति में एक बैठक हुई ।
जहां आरपी खेतान ने कहां कि जीएसटी में
937 बार संशोधन किया गया । जितनी बार संशोधन किया गया । जटिलता उतनी ही बढ़ती गई । जीएसटी सहीं नहीं देने पर आपराधिक मामला बन जाता है । ऐसे में व्यापार करना मुश्किल है । वहीं बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहां बंदी को सफल बना के लिए 24 की शाम जुलूस निकाला जायेगा ।
इस मौके पर दुर्गापुर चेम्बर ऑफ कोमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष कबि दतो,सचिव भोला भगत सिंह ,उखड़ा चेम्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष मनोज शराफ,पश्चिम बंगाल चेम्बर ऑफ कोमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज, चेम्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष जगदिश बागड़ी ,मनेंद्र सिह कुंद्रा,,जमुड़िया चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जय प्रकाश डोकानिया सचिव अजय कुमार खेतान ,बराकर चेम्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,उपाध्यक्ष मिठू माधोगोंडिया ,सदस्य बाल मुकुंदअग्रवाल ,सुसील अग्रवाल, तथा नियामतपुर में मर्चेंट चैंबर के सचिन बालोदिया, महेन्द्र संघई सहित अन्य चेम्बर के सदस्य थे ।