ASANSOLKULTI-BARAKAR

कुल्टी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी विधानसभा कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। 
जिसमें महंगाई को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पर तंज कस्ते हुए, कांग्रेस नेताओं ने महंगाई पर विभिन्न सवाल किया
यह रैली कुल्टी रेलवे स्टेशन से निकल कर कुल्टी केंदुआ बाजार तक समाप्त हुई.
रैली में पश्चिम बर्धमान जिला सभापति देवेश चक्रवर्ती, चंडीदास चटर्जी, सुकांता दास, इंद्राणी मिश्रा, मोहम्मद सिराजुल, इम्तियाज खान आदि उपस्थित थे।

युवा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय सचिव इंद्राणी मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई का विरोध कर राजनीतिक रोटी सेंकने वाले आज चुप क्यों है। आज देश की 130 करोड़ जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लेकिन प्रधानमंत्री को और न ही सरकार को कोई फर्क पड़ रहा है। सरकार सिर्फ मंदिर और हिन्दू-मुस्लिम करने में व्यस्त है।

Leave a Reply