LatestNationalPOLL 2021West Bengal

West Bengal Election : 5 राज्यों में चुनावी शंखनाद, 8 चरण में होंगे चुनाव

आदर्श चुनाव आचार संहिता हुई लागू, आनलाइन भी होगा नामांकन, 2 मई को होगी मतगणना

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता ः West Bengal Election : पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्यों एक केन्द्र शासित क्षेत्र में विधानसभा चुनावों के एेलान के साथ ही, आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। पश्चिम बंगाल में 294 सीटों पर चरणों में वोट डाले जायेंगे। मुख्य चुनाव आय़ुक्त सुनील अरोड़ ने इसकी घोषणा की। 5 राज्यों में 824 विधानसभा सीटों पर 18 करोड़ से अधिक वोटर 2.7 लाख से अधिक बूथ पर मतदान करेंगे। मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया। उम्मीदवारों की सिक्यूरिटी राशि आनलाइ जमा होगी। उम्मीदवार प्रचार के लिए घऱ-घर अधिकतम 5 लोग ही जा सकेंगे। सभी बूथ सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। त्यौहार और परीक्षा के दिनों पर मतदान नहीं होगा।

पश्चिम बंगाल 294 में एससी के लिए 68 एसटी के लिए 16 सीट है। असम की 126 सीटों पर एससी 8, एसटी 16 , केरल की 140 सीट एससी के लिए 14, एसटी के लिए 2 तमिलनाडु की 234 सीटों एससी 44 एसटी 2, तथा पुड्डूचेरी की 30 सीटों में एससी के 5 है।

असम की 126 सीटों पर 3 चरणों में क्रमशः 27 मार्च, 1 अप्रैल एवं 6 अप्रैल को , केरल की 140 सीटों में एक चरण में 6 अप्रैल को, तमिलनाडु की 234 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को तथा पुड्डूचेरी की 30 सीटों पर 6 अप्रैल को ही मतदान होंगे।

सभी संवेदनशील बूथों पर पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। सिर्फ बंगाल में एडवांस टीम भेजी गई है।

West Bengal Election : कुल सीट 294, तृणमूल कांग्रेस 211, कांग्रेस 44, वाममोर्चा 32, भाजपा 3 अन्य 4

कुल मतदान केन्द्र एक लाख 1 हजार 916

West Bengal Election : जानें कब होंगे चुनाव

पहला चरण ः नामांकन 2-9 मार्च ः स्क्रूटनी ः 10 मार्च नाम वापसी ः 12 मार्च मतदानः 27 मार्च पुरुलिया, झारग्राम, पूर्व एवं पश्चिम मिदनापुर के पार्ट 1, 13 सीट

दूसरा चरण ःनामांकन 5-12 ः स्क्रूटनी ः 15 नाम वापसी ः 17 मतदानः 1 अप्रैल बांकुड़ा पार्ट 2, पश्चिम मिदनापुर पार्ट 2, पूर्व मिदनापुर पार्ट 2, द. 24 परगना पार्ट 1, 13 सीट

तीसरा चरण ः नामांकन ः 12-19 मार्च स्क्रूटनी ः 20 मार्च नाम वापसी ः 22 मार्च मतदानः 6 अप्रैल 71 सीट

चौथा चरण ः नामांकन ः 16-23 मार्च स्क्रूटनी ः 24 मार्च नाम वापसी ः 26 मार्च मतदानः 10 अप्रैल 44 सीट

पांचवां चरण ःनामांकन ः 23-30 मार्च स्क्रूटनी ः 31 मार्च, नाम वापसी ः 3 अप्रैल मतदानः 17 अप्रैल उत्तर 24 परगना, नदीया, पूर्व बर्द्धमान, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी 43 सीट

छठवां चरण ः नामांकन 26 मार्च-3 अप्रैल, स्क्रूटनी 5 अप्रैल, नाम वापसी 7 अप्रैल, मतदान 22 अप्रैल 43 सीट उत्तर 24 परगना, नदीया, पूर्व बर्द्धमान, उ. दिनाजपुर

सांतवां चरणनामांकन 31 मार्च-7 अप्रैल, स्क्रूटनी 8 अप्रैल, नाम वापसी 12 अप्रैल, मतदान 26 अप्रैल 36 सीट मालदा-1, मुर्शिदाबाद 1, पश्चिम बर्द्धमान, द. दिनाजपुर

आठवां चरण ः नामांकन 31 मार्च-7 अप्रैल, स्क्रूटनी 8 अप्रैल, नाम वापसी 12 अप्रैल, मतदान 29 अप्रैल 35 सीट मालदा-2, मुर्शिदाबाद-2, बीरभूम, कलकत्ता उत्तर

Leave a Reply