ASANSOL

विश्वकर्मा समाज ने दिया सामाजिक एकता बढ़ाने के साथ कुरीतियों को दूर करने पर जोर

श्री विश्वकर्मा कल्याण संघ चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि०), आसनसोल के द्वारा पंचम अधिवेशन का आयोजन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: शनिवार 27 फ़रवरी को श्री विश्वकर्मा कल्याण संघ चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि०), आसनसोल के द्वारा पंचम अधिवेशन का आयोजन शिवस्थान, बर्नपुर में किया गया। ट्रस्ट विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हर वर्ष वार्षिक अधिवेशन करती आ रही है।

ट्रस्ट का उद्देश्य समाजिक एकता और विकास के साथ साथ समाज मे फैली कुरूतियों को दूर करना, नारी-जाती का उत्थान, वैवाहिक परिचय , स्वास्थ्य-रक्षा एवं शिक्षा तथा राजनैतिक क्षेत्र में समाज को प्रोत्साहित करना, समाज के असहाय वृद्धजनों एवं विधवा महिलाओं के कल्याण हेतु कार्य करना है।

अध्यक्ष सौदागर मिस्त्री, सचिव आनंद प्रसाद शर्मा, कोसाध्याक्ष धरमराज विश्वकर्मा, सभापति एसएन शर्मा, पलामू से मनोज विश्वकर्मा, रामगढ़ से बद्री विश्वकर्मा, धनबाद से विजय विश्वकर्मा , मिहिजाम से ड्रॉ इंद्रमणि शर्मा शर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा , महिला अध्यक्ष प्रमिला विश्वकर्मा समिति कार्यकारिणी के सभी सदस्य और विश्वकर्मा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Leave a Reply