ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPUR

NJCS में नहीं बनी बात, अगली बैठक 16 को

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर ः NJCS में सेल (SAIL)कर्मियों के वेतन समझौते पर नहीं हुआ फैसला, अगली बैठक 16 को। आज दिनांक नई दिल्ली में NJCS  की एक बैठक हुई जिसमें सेल में सक्रिय  पांचो ट्रेड यूनियन के नेतृत्वगण की मौजूदगी में सेल मैनेजमेंट के साथ सेल कर्मियों के लिए लंबित वेतन पुनरीक्षण पर चर्चा हेतु बैठक हुई ।

सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन ने 10 फीसदी एमजीबी, 6 फीसद फ्रिंज बेनिफिट, शुरुआत में 10 फ़ीसदी फिक्स्ड पर्क्स का प्रस्ताव दिया जिसे सभी यूनियनों ने एक सिरे से खारिज कर दिया।

वही कर्मचारियों की मांग है कि सभी यूनियन एकजुट होकर 15% MGB, 35% Perks, 1जनवरी 2017 से अबतक का एरीयर विथ इंटेरेस्ट के मांग पर हड़ताल का नोटिस देकर, हड़ताल बुलाये । वेतन समझौता 49 महीने से लटका है।

गौरतलब है कि इसके पहले की बैठक में मैनेजमेंट ने एमजीबी पर 10 साल के लिए 5% एमजीबी का प्रस्ताव दिया। जिसे सभी यूनियन ने खारिज कर दिया था और हड़ताल की चेतावनी दी थी।

Leave a Reply