ASANSOL

आसनसोल नागरिक वृंद के बैनर तले निगम मुख्यालय का शुद्धिकरण

बंगाल मिरर, आसनसोल: बुधवार शाम टीएमसी समर्थक आसनसोल नागरिक वृंद का बैनर लेकर निगम मुख्यालय में पहुंचे। उन लोगों ने नगर निगम के मुख्य भवन के द्वार पर गोबर व गंगाजल डालकर शुद्धिकरण किया।

इस मौके पर मौसमी बणिक ने कहा कि ममता बनर्जी ने जितेंद्र तिवारी को मेयर, विधायक और जिलाध्यक्ष बनाया था। लेकिन उन्होंने पार्टी के साथ धोखेबाजी की। उनके जाने से यहां के लोगों को शांति मिली है। इसलिए वह लोग निगम मुख्यालय का शुद्धिकरण करने आए हैं। इस दौरान पूर्व पार्षद सुवर्णा राय, टीएमसी नेता पिंटू कर्मकार, भानू बोस आदि मौजूद थे।

Leave a Reply