KULTI-BARAKAR

नियामतपुर में आयोग का एक्शन

watch video by sabir Ali

बंगाल मिरर, साबिर अली, नियामतपुर ः  चुनाव घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।जिले में आचार संहिता का सख्ती से पालन हो इसके लिए 36 उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। रविवार से ही उड़नदस्ता की टीम आचार संहिता का सख्ती से पालन के लिए सक्रिय  है। बुधवार को नियामतपुर इलाके में उड़नदस्ता ने सरकारी जगहों पर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों का झंडा व बैनर आदि हटाया।

इस दौरान उड़नदस्ता ने बस स्टैंड, बिजली के खंभे, सरकारी भवनों से विभिन्न राजनीतिक दलों के झंडा, बैनर आदि को हटाकर जब्त किया। जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 36 उड़नदस्ते बनाए गए हैं। चुनाव और अन्य चुनाव संबंधी गतिविधियों की निगरानी के लिए 26 वीडियोग्राफरों की एक टीम बनाई गई है। आय और व्यय को देखने के लिए नौ टीमों का गठन किया गया है।

Leave a Reply