ASANSOLASANSOL-BURNPURRANIGANJ-JAMURIA

आज का शनिवार तृणमूल के लिए भारी

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: हर बार की तरह इस बार भी तृणमूल कांग्रेस ने पवित्र जुम्मे के दिन अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पहले आज का शनिवार तृणमूल के लिए भारी है।

आज पूरे राज्य के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में तृणमूल के नेता तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। पश्चिम बर्दवान जिले में ही आसनसोल दक्षिण जमुरिया और रानीगंज के प्रार्थियों को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा जा रहा है।

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पश्चिम बर्दवान जिले में तृणमूल कांग्रेस को आज एक बड़ा झटका लगने की आशंका है। वही बर्नपुर में युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा स्थानीय उम्मीदवार की मांग को लेकर जुलूस निकाला जाएगा।

Leave a Reply