ASANSOL

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर RPF महिला बल का रुट मार्च

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलब्ध में रेलवे सुरक्षा बल की महिलाएं हथियार के साथ पूरे प्लेटफार्म पर रूट मार्च करते नजर आए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिला भी हर ताकतवर और शक्तिशाली काम कर सकती हैं।  इसी को लेकर आज महिलाओ लोगों ने अपना कार्य करने का पावर शक्ति आज लोगों के सामने दिखाया महिला एक ऐसे व्यक्ति होती हैं जो अपने घर संसार और अपने बाल बच्चे और अपने पति सभी को देखरेख करते हैं उसके साथ साथ अपने कड़ी मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी भी करते सब इंस्पेक्टर विलास मींज, सब इंस्पेक्टर शुभ्रा दे आदि उपस्थित थी।

RPF महिला बल

Leave a Reply