ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

BJP के संभावित उम्मीदवार

बंगाल मिरर, आसनसोल ः BJP के संभावित उम्मीदवार, तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रार्थियों की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी तक अन्य दलों की ओर से जिले की 9 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किये गये हैं। संभावना है कि जल्द ही बीजेपी एवं अन्य दल भी उम्मीदवार की घोषणा कर सकते हैं। सबकी नजरें इस बार बीजेपी पर टिकी है। बीजेपी द्वारा अभी भले ही आधिकारिक घोषणा न की गई हो, लेकिन कुछ लोगों को लेकर चर्चायें जोरों पर है।

संभावना जताई जा रही है कि आसनसोल उत्तर में श्रम व कानून मंत्री के खिलाफ कृष्णा प्रसाद ताल ठोंक सकते हैं। जितेन्द्र तिवारी को पांडेश्वर या रानीगंज में टिकट दिया जा सकता है। आसनसोल दक्षिण में स्टार होने की संभावना है, सायोनी घोष को टक्कर देने के लिए भाजपा अग्निमित्रा पाल को उतार सकती है। जामुड़िया में शंख विश्वास या राजू झा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि जब तक भाजपा द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं की जाती है। तब तक अंतिम तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।

BJP के संभावित उम्मीदवार

आसनसोल उत्तर – कृष्णा प्रसाद

आसनसोल दक्षिण – अग्निमित्रा पाल

रानीगंज ः पार्थ घोष

जामुड़िया ः शंख विश्वास

पांडेश्वर ः जितेन्द्र तिवारी

कुल्टी ः अभिजीत आचार्या

बाराबनी : अरिजीत राय 

दुर्गापुर पूर्व ः कर्नल दीप्तांशु चौधरी

दुर्गापुर पश्चिम ः लखन घोरुई

Leave a Reply