ASANSOLPolitics

आसनसोल में महाजुलूस में उमड़ा जनसैलाब

बंगाल मिरर, आसनसोल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में कथित तौर पर हुए हमले के खिलाफ में आसनसोल में अभिजीत घटक के नेतृत्व में विशाल जुलूस का आयोजन किया गया। इसमें जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान गुरुदास चटर्जी, सीके रेशमा, अल्पना बनर्जी, राजू आहलूवालिया, मुकेश झा, राजा गुप्ता, दानिश, सैय्यद राशिद समेत हजारो कार्यकर्ता शामिल हुए।


संजीव यादव,बराकर : शुक्रवार को नितुडिया ब्लॉक तृणमूल कॉग्रेश अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव के नेतृत्व नितुडिया ब्लॉक तृणमूल कमिटी द्वरा  ममता बनर्जी पर हुए हमले के विरोध में एकविशाल  मोन रैली  निकाली गई ।


रैली परवलिया  आमडंगा मोड़ से आरम्भ होकर  परबलिया 8 नम्बर मोड़ तक निकाला गया रैली के नेतृत्व कर रहे शांति भूषण प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहे कि भजपा सरकार ममता बनर्जी के लोकप्रीयता से घबरा गई है श्री यादव ने कहा कि ममता बनर्जी ने जो लोगो के लिए कार्य किये है जनता उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाय गी श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार राम के नाम पर वोट माग कर लोगो को गुमराह कररही है ।रैली में  सरिता तुरी ,रामा शंकर सिह,  नितुडिया पंचायत समिति अध्यक्ष सुमित सागर प्रसाद यादव ,सुभाष बाउरी, अमर ,चन्दन माझी ,एस के मुज्जमिल,एस के मोफीज महेंद्र साव के अलावा भारी संख्या में महिलाए रैली में शामिल थे

Leave a Reply