DURGAPUR

कोयला कारोबारी रहे भाजपा नेता जयदेव को सीआईडी का नोटिस

बंगाल मिरर, दुर्गापुर: कोयला कारोबारी रहे भाजपा नेता जयदेव को सीआईडी का नोटिस। दुर्गापुर में न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत सप्तर्षि पार्क में सीआईडी ​​ने कोयला के अवैध धंधा से जुड़े कोयला कारबारी जयदेव खां के एक बहुमंजिला निवास पर छापामारी किया। घर पर ताला लगा होने के कारण गेट पर नोटिस चिपका दिया। इसके अलावा बहुमंजिला निवास के सुरक्षा गार्ड को भी एक नोटिस दिया गया। नोटिस में लिखा गया है कि जयदेव खां को इस महीने की 15 तारीख को मिलना होगा। सीआइडी से नहीं मिलने पर दूसरी करवाई की जाएगी।

Leave a Reply