RANIGANJ-JAMURIA

चूड़ी की दुकान से चांद का सफर

 बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता ः विमल देव गुप्ता के द्वारा रचित “चूड़ी की दुकान से चांद का सफर” पुस्तक का मुख्य किरदार प्रियवर बंधु बिजय अग्रवाल चेयरमैन सालारपुरिया सतवा ग्रुप बेंगलुरु,  ने आज अपने कार्यालय, बेंगलुरु में इसका विमोचन किया। काफी खुशी का दिन आज का है।विजय ने चंद शब्दों में कहा कि इस पुस्तक में मेरे संदर्भ में जितना कुछ लिखा गया है मैं भी नहीं जानता था। एक मित्र के साथ-साथ एक अच्छा लेखक भी विमल है मुझे  गर्व है।

जीवन का वृत्तांत ; कार्यों और उपलब्धियों का पूरा विवरण . साहित्य की एक प्रसिद्ध विधा मैंने इस पुस्तक को लिखते समय प्रयास किया है। पाठकों को प्रेरणा मिले , रानीगंज कोयला अंचल क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के ऐतिहासिक महत्व को जान सके , दूसरी ओर कोयला उद्योग ,राजनीति, यात्रा ,बदलाव सभी को संयोजन करने का प्रयास किया है।

Leave a Reply