RANIGANJ-JAMURIA

हरेराम सिंह ने डंका बजाकर प्रचार किया

बंगाल मिरर,  धनंजय तिवारी,जामुडिया: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में विकास की धारा को बनाए रखने के लिए जामुड़िया मे तृणमूल कांग्रेस का विधायक होना जरुरी है तथा तभी जामुड़िया में चौतरफा विकास हो पाएगा।वहीं विकास कार्यों को मुद्दा बनाते हुए जामुड़िया से टीएमसी प्रत्याशी केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह ने प्रचार अभियान चलाया।

बुधवार को जामुड़िया के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जोबा इलाके में प्रत्याशी हरेराम सिंह ने स्वयं ही डंका बजाकर प्रचार किया।उन्होंने राज्य सरकार के विकास कार्यो को लोगों तक पंहुचाने के साथ ही जामुडिया विधानसभा क्षेत्र को जीतकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमों ममता बनर्जी को सौंपने की बात कही।तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी हरेराम सिंह ने कहा कि जामुडिया क्षेत्र की जनता संयुक्त मोर्चा की प्रत्याशी ओईषी घोष को ज्यादा महत्व नही देगी क्योंकि वह जामुडिया के विषय में कुछ जानती ही नहीं है।

Leave a Reply