ASANSOL

OLA सेवा ठप आसनसोल में, किराया बढ़ाने की मांग

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : किराया बढ़ाने की मांग पर आसनसोल में चालकों ने OLA सेवा ठप कर दी। आसनसोल के भगत सिंह मोड़ के पास दर्जनों ओला चालकों ने अपनी गाड़ी बंद कर प्रदर्शन किया। ओला चालक मातम अहमद ने बताया कि एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ओला कंपनी भाड़ा बढ़ाने के बजाय कम कर रही है।  गाड़ी का किस्त देने तक कमाई नहीं हो रही गया। कोरोना के समय बहुत ओला मालिक गाड़ी बेच दिया। बहुत लोगों की गाड़ी फाइनेंस वाला खींच कर ले गया। 

पहले एक सौ फीसदी भाड़ा मिलता था। अब उसे कम कर 80 फीसदी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोलकाता जाने का भाड़ा 3000 रुपया मिलता है, जिसमें तेल एवं चालक खर्चा में खत्म हो जाता है। वापसी भाड़ा भी नहीं मिलता है। हम लोगों के पास कुछ नहीं बचता है। इस स्थिति में गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। खर्चा नहीं उठ रहा है परिवार कैसे चलाएंगे।

भाड़ा नहीं बढ़ाया गया तो हम लोग गाड़ी बंद कर लगातार हड़ताल करेंगे। वहीं मोहम्मद अजीमुल्ला ने कहा कि आसनसोल में लगभग 60 से 70 ओला चलती है। ग्राहक की बात को ध्यान में रखकर भाड़ा कम किया गया है ।  ओला का भाड़ा जब तक नहीं बढ़ेगा हम लोग गाड़ी नहीं चलाएंगे। 

Leave a Reply