ASANSOL-BURNPUR

सड़क हादसे में ऑटो चालक समेत 2 की मौत

बंगाल मिरर, बर्नपुर: : हीरापुर थाना अंतर्गत इस्को बाईपास मिठानी मोड़ के पास गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक युवती घायल हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हीरापुर पुलिस थाना के इस्माइल प्रगति लाइब्रेरी इलाके के निवासी सुप्रसन्ना मुखर्जी की पत्नी 50 वर्षीय सुवर्णा मुखर्जी(50) और बेटी रिया मुखर्जी(20) ने स्थानीय ऑटो चालक बुबाई उर्फ सुमन के ऑटो से गुरुवार सुबह पुरुलिया जिला के तिलुरी गुरुदेव आश्रम गए थे ।

वह लोग आश्रम से वापस आने के समय इस्को बाईपास के मिठानी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो कार ने ऑटो को धक्का मार दिया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में लाया । जहां चिकित्सकों ने सुबर्ना मुखर्जी और ऑटो चालक बुबाई को मृत घोषित कर दिया गया और रिया को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।

Leave a Reply