ASANSOL

सिख वेलफेयर सोसाइटी का23 मार्च को रविंद्र भवन में रक्तदान और सम्मान समारोह

शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव की याद में कार्यक्रम का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल: 23 मार्च को रविंद्र भवन में शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव की याद में कार्यक्रम सिख वेलफेयर सोसाइटी का । रक्तदान करोना योद्धा सहित सामाजिक कार्यकर्ता होंगे सम्मानित।। बृहस्पतिवार के दिन आसनसोल के कोर्ट मोड़ इस्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय में बैठक की गई बैठक में आने वाली 23 मार्च को शहीदों के नाम इस कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई

संस्था के निर्माण दाता सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा 23 मार्च शाम 4.30 से 8 बजे को रविंद्र भवन में शहीद भगत सिंह राजगुरु शहीद सुखदेव जी की याद में सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से रक्तदान महान दान का आयोजन किया गया है जिसमें सिख समुदाय के साथ में आसनसोल वासियों की अहम भूमिका रहेगी, कोरोना काल में जिन कोरोना योद्धाओं ने लोगों के साथ खड़े होकर मानवता की सेवा करने का कार्य किया है उनको सहायता पहुंचाई है उनको भी सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सम्मानित किया जाएगा

जिसमें सोशल वर्कर, पत्रकार एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग रहेंगे,हमारी संस्था हर साल 6 रक्त दान शिविर करती आई है यह हमारा 10 वा कर्यक्रम है संस्था के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा कि सिख वेलफेयर सोसायटी आसनसोल हर समय सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के सहयोग करती है और करती रहे गी आप सभी लोगो से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में रक्तदान कर सहीदो की सहिदी को सन्मान दे ताकि हमारे रक्त दान से दूसरे लोगो की जिंदगी बच सके ,

सुरजीत सिंह मकड़ ने और भी कहा कि आने वाली 18 अप्रैल को सिख धर्म के दूसरे गुरु गुरु अंगद देव जी के जन्मदिन पर गुरूद्वरा गोबिंद नगर में अमृत संचार का कर्यक्रम रखा गया है जिसमे की कड़ा, काछेरा,किरपान ओर कंघा सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल फ्री में सेवा करेगी ताकि सिख कोम के लोग अमृत छक के गुरु वाले बन सके सिख वेलफेयर सोसाइटी का मुख्य स्लोगन है कीरत करो, नाम जपो, और वंड छक्कों के साथ गुरु की गोलक गरीब का मुह है

इस बैठक में दोनों कार्यक्रमो पर चर्चा हुई ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके संस्था के मुख्य सलाहकार तरसेम सिंह ,हरदेव सिंह, मंजीत सिंह ,सुखविंदर सिंह, लखा सिंह, संतोख सिंह,रणजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जसपाल सिंह सहित सभी मेंबर गण उपस्थित थे ।

Leave a Reply