PANDESWAR-ANDALPoliticsPOLL 2021

सभी को आना होगा राम की शरण में : जितेंद्र तिवारी

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, पांडवेश्वर । पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार सह विधायक जितेंद्र तिवारी रविवार को हरिपुर राम जानकी मंदिर में अपनी पत्नी चैताली तिवारी सहित सैकड़ो समर्थकों को लेकर पूजा अर्चना किया। भगवान राम का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार में उतरे।

मौके पर उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं वह किसी का नहीं हो सकता है। जो अभी राम का नाम नहीं ले रहे है, उन्हें भी राम का नाम लेना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि दीदी केएक सैनिक ने कहा था कि मेरा पैर तोड़ देगा। आज तक वह पैर नहीं तोड़सका। पांडवेश्वर के प्रत्येक गली मुहल्ला से जय श्रीराम का आवाज़ उठेगा। कितने राम भक्तों के पैर तोड़ेंगे। हम देखने आए है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पांडवेश्वर के सभी बुजुर्गों मां बहनों को अयोध्या राम मंदिर दर्शन कराने ले जाएंगे। अभी जो राम नाम का विरोध कर रहे है, चुनाव के बाद सभी को राम के शरण में आना होगा।

Leave a Reply