ASANSOLKULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

ब्रह्मकुमारी राजयोग सेंटर में शिव जयंती मनाई गई

बंगाल मिरर, साबिर अली,कुल्टी :
कुल्टी नेताजी शुभाष सरणी स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी राजयोग सेंटर में शनिवार को शिव जयंती के अवसर पर शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम अयोजीत किया गया ।
कार्यक्रम के अवसर पर सर्वप्रथम ब्रह्मकुमारी चिरकुंडा सेंटर की बीके पिंकी द्वारा शिव ध्वजारोहण कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।


इस अवसर पर कुल्टी दक्षिण रानितलाब के नेताजी शुभाष सारणी स्थित राजयोग ब्रम्हाकुमारी पाठशाला में मुरली ज्ञान के माध्यम से बहन पिंकी ने भौतिक युग मे राजयोग के द्वारा स्वंय को पहचानने का संदेश दिया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को राजयोग के माध्यम से जीवन मे परिवर्तन होने वाले रहस्यों को भी बताया गया ।


इस अवसर पर राजयोग , मुरली शिक्षा के साथ संसार मे होने वाले घटनाचक्र को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो को जागृति का संदेश दिया गया । इस अवसर पर
झारखंड चिरकुंडा ब्रम्हाकुमारी राजयोग सेंटर की बहनो सहित
कुल्टी, बराकर, नियामतपुर ब्रम्हाकुमारी सेंटर की छात्राएं मौजूद थी ।
इस अवसर पर
बीके पिंकी, बीके उषा, बीके शारदा, बीके सपना , एवम बीके बिश्वजीत बिशेसरूप से मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *