PoliticsPOLL 2021PURULIA-BANKURA

मोदी सरकार लोगों को मुफ्त में दें एलपीजी सिलेंडर : ममता बनर्जी

बांकुड़ा की रैली में की मांग


बंगाल मिरर, बांकुड़ा : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी वार पलटवार बढ़ता ही जा रहा है. ममता बनर्जी ने बीजेपी की मेनिफेस्टो पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी लोगों को फ्री में एलपीजी गैस सिलेंडर दें. ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों को अभी 800 रुपये में गैस खरीदने पड़ते हैं, जिससे मोदी सरकार को संज्ञान लेना चाहिए.

बांकुड़ा की रैली में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि देश में मोदी सरकार को मुफ्त में गैस सिलेंडर लोगों को देनी चाहिए. अगर मैं लोगों को मुफ्त में चावल दे सकती हूं तो, बीजेपी की सरकार फ्री सिलेंडर क्यों नहीं दे सकती. ममता ने इस दौरान मेनिफेस्टो को लेकर भी निशाना साधा. ममता बनर्जी ने रैली में आगे कहा, मेरे पांव में चोट लगने के बाद ये लोग खुश थे कि अब बंगाल पर कब्जा हो जाएगा. लेकिन में टूटे पैर ही बंगाल में घूम रहा हूँ. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, ‘जब तक मेरे अंदर खून का एक भी कतरा बचा है. ये बाहरी लोग बंगाल नहीं आ पाएंगे और इनकी दाल नहीं गलेगी.

mamata banerjee in a rally file photo

Leave a Reply