ASANSOL

लौट आया लापता हुआ अयन, परिजनों ने ली राहत की सांस

बंगाल मिरर, आसनसोल : लौट आया लापता हुआ अयन, परिजनों ने ली राहत की सांस । आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत रासडांगा इलाके से एक 13 वर्षीय किशोर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था । 13 वर्षीय अयन सिंह हीरापुर थानान्तर्गत बुधा पानी टंकी के निकट रहनेवाले जितेन्द्र सिंह का पुत्र है। परिजनों का कहना है वह मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे के बाद से ही लापता था। उनलोगों को पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई थी देर शाम वह लौट आया।, परिजनों ने ली राहत की सांस।

Leave a Reply