PoliticsPOLL 2021RANIGANJ-JAMURIA

वाममोर्चा ने हमेशा मेहनतकश लोगों की हक के लिए लडाई की : आइशी

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया: जामुड़िया से संयुक्त मोर्चा की प्रार्थी आईशी घोष द्वारा बुधवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के श्रीपुर ग्राम में चुनाव प्रचार किया गया।प्रचार श्रीपुर ग्राम से शुरू होकर उस इलाकों के विभिन्न क्षेत्रों में आईशी घोष ने घर घर जा कर चुनाव प्रचार किया।

इस दौरान आईशी घोष से बंगाल में चल रही राजनीतिक उठापटक और उससे जुड़े चुनावी मुद्दों पर कहा कि आज बंगाल अपने हक के लिए लडाई कर रहा है।वाममोर्चा  ने हमेशा मेहनतकश लोगों की हक के लिए लडाई की है।इस लिए  हमें पुरा उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से जनता वाम मर्चा का ही साथ देगी।इस मौके पर माकपा नेता तापस कवि,नुमान अशरफ खान, अब्दुल हाउस आदि उपस्थित थे।

वहीं माकपा प्रार्थी आईशी घोष द्वारा न्यू केन्दा क्षेत्र में भी प्रचार अभियान चलाया गया।न्यू केन्दा मोड़ से जुलूस का आयोजन कर ईस्ट केन्दा,चार नंबर,केन्दा गांव,तीन नंबर,सालडांगा आदि क्षेत्रों में प्रचार किया गया।इस दौरान माकपा नेता मनोज दत्तो,काजल बाउरी,कुंतल चटर्जी आदि सहित काफी संख्या में माकपा समर्थक एव कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply