ASANSOLKULTI-BARAKAR

कुल्टी में जागीरी प्रथा को तोड़ना होगा

बंगाल मिरर, साबिर अली एवं संजीव यादव,   कुल्टी- संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशी चंडी दास चटर्जी के समर्थन में कुल्टी विधानसभा की ओर से नियामतपुर माकपा कार्यालय में संयुक्त मोर्चा की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुये माकपा के वरिष्ठ नेता सुजीत भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से कुल्टी विधानसभा से जागीरी प्रथा को तोड़कर संयुक्त मोर्चा की प्रत्याशी की जीत दर्ज सुनिश्चित की जायेगी।उन्होंने कहा कि ईसीएल के 6 कोलियरी बंद हो चुका है।लेकिन स्थानीय भाजपा सांसद एवं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस विधायक ने संसद एवं विधानसभा में कोई आवाज नही उठायी।कुल्टी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं एवं लोगों के अधिकार को लेकर चुनाव मैदान में जायेंगे एवं संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जायेगी।

इस कार्यक्रम में शामिल कुल्टी क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशी व कांग्रेस नेता चंडी चटर्जी ने कहा कि टीएमसी स्वास्थ्य साथी योजना एवं विकास को लेकर बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कुल्टी क्षेत्र में अवैध कोयला एवं बालु खनन उधौग बना हुआ है।कुल्टी में सेल का बंद पड़ा अस्पताल को खोलने का प्रयास नही किया गया।

वही माकपा नेता सागर मुखर्जी ने कहा कि टीएमसी गुंडागर्दी के बल पर चुनाव जीत रही है।टीएमसी सरकार में उधौग नही लगा,बेरोजगारों की संख्या में वृध्दि हुयी।वही भाजपा सरकार में देश मे महंगाई एवं बेरोजगारी में वृध्दि हुयी।भाजपा साम्प्रदायिक हिंसा एवं पैसे के बल पर बंगाल में चुनाव जीतना चाहती है।उन्होंने कहा कि इस बार कुल्टी क्षेत्र से संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशी चंडी चटर्जी की जीत सुनिश्चित कर कुल्टी का विकास करने का प्रयास किया जायेगा।

Leave a Reply