ASANSOLPOLL 2021

रेलपार में चुनाव कार्यालय पर हमले का आरोप, प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रेलपार बाबू तालाब इलाके में वाममोर्चा के चुनाव कार्यालय में हमला करने का आरोप लगा है आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा प्रार्थी मोहम्मद मुस्तकीम सिद्दीकी समेत माकपा नेताओं ने जहांगीर मोहल्ला फाड़ी पर प्रदर्शन कर विरोध जताया।

इस दौरान माकपा नेता पार्थ मुखर्जी, सलाउद्दीन जयदीप चक्रवर्ती, इफ्तिखार नैयर आदि मौजूद थे शिकायतकर्ता कौशर ने कहा कि वह बाबू तलाब स्थित अपने चुनावी कार्यालय में बैठे हुए थे तभी सज्जाद उर्फ बकतवा में कार्यालय में घुसकर उत्पात मचाया उनके साथ मारपीट की पहाड़ी पर विरोध जता रहे माकपा समर्थकों ने कहा कि जल्द हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इसे लेकर उग्र आंदोलन होगा।

Leave a Reply