मांगें पूरी न हुई तो निगम मुख्यालय पर सपरिवार धरना : राजू
केलट्रोन कंपनी के दर्जनों अस्थायी कर्मचारियों ने बकाया वेतन और पुन: नियोजन की मांग
बंगाल मिरर, आसनसोल : आईएनटीटीयूसी वर्कर्स यूनियन के नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में केलट्रोन कंपनी के दर्जनों अस्थायी कर्मचारियों ने बकाया वेतन और पुन: नियोजन की मांग को लेकर मंगलवार को नगर निगम में ज्ञापन सौंपा। इनका नेतृत्व कर रहे राजू अहलूवालिया ने कहा कि वर्ष 2018 के 4 मार्च को इन युवक-युवतियों की नियुक्ति हुई थी।
ये लोग केलट्रोन कंपनी में ठेका श्रमिक के रूप में काम शुरू किया। यह लोग निगम के ऑनलाइन का काम करते थे। इनलोगों को वर्ष 2020 के सितंबर महीने से कोरोना के समय बैठा दिया गया। युवकों को काम कराकर वेतन नहीं दिया गया। निगम में बहुत से युवकों को बिना काम कराकर बैठकर वेतन दिया गया। जिन युवकों ने काम किया है। उनलोगों को वेतन नहीं दिया गया। इनलोगों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गयी है।
उन्होंने कहा कि सात दिनों के भीतर इनलोगों का बकाया वेतन नहीं दिया गया तो निगम गेट के सामने ये लोग परिवार के लोगों के साथ धरना पर बैठेंगे। जब तक इनलोगों की बकाया वेतन और नौकरी नहीं दी जाएगी। किसी भी केलट्रोन कंपनी के लोगों को निगम में घुसने नहीं दिया जाएगा।