KULTI-BARAKAR

कुल्टी में उज्ज्वल ने गिनाई ममता सरकार की उपलब्धियां

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में आज नियामतपुर इलाके में तृणमूल प्रत्याशी उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कर्मियों ने ममता सरकार द्वारा विगत दस वर्षों में जनहित में किये गए कार्यो का रिपोर्ट कार्ड,पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र एवं हिन्दीभाषी हितैषी कार्यों का achievememt कार्ड बांटकर चुनाव प्रचार किया।

इस दौरान हिंदी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जतिन गुप्ता तृणमूल नेता राजेश साहू अंजू केसरी प्रकाश बोहरा तुलसी रोहिदास समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply