ASANSOLKULTI-BARAKAR

उज्जवल ने किया नामांकन, नहीं दिखे तबस्सुम-बिमान

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल : कुल्टी के तृणमूल कांग्रेस मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ समर्थकों को लेकर आसनसोल में नामांकन के लिए पहुंचे। यहां खेला होबे पर झूमते हुए टीएमसी समर्थक बीएनआर मोड़ से जुलूस लेकर गये। इसके बाद उज्जवल चटर्जी ने नामांकन किया। 


इस अवसर पर टीएमसी के महेश्वर मुखर्जी , मीर हासिम, पप्पू सिंह ,सजल घोष , बच्चू राय, रोबिन लायक ,प्रेम नाथ साव ,दीनानाथ दास ,सुबल चक्रवर्ती ,जतिन गुप्ता ,सुब्रतो भादुड़ी ,ललन सिंह ,हैप्पी सिंह ,महिला नेत्री माला माझी ,मोमिता सेनगुप्ता सहित भारी संख्या मे समर्थक मौजूद थे । लेकिन इस भीड़ में ब्लाक अध्यक्ष बिमान आचार्या और पूर्व डिप्टी मेयर तबस्सुम आरा नदारद रही। 

Leave a Reply