ASANSOL

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा से व्यापारी उत्साहित

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  पिछले 14 अप्रैल को आसनसोल होटल सिगनेचर में बुद्धिजीवियों की सभा को संबोधित करने आये थे। यहां ट्रेडर सेल के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। 

उन्होंने व्यापारियों की सारी समस्याओं के बारे में सुनकर उनकी  समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और साथ में यह भी कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो व्यापारियों की अधिकतर समस्या जैसे एग्रीकल्चर टैक्स वगैरह हटाने का सब की समुचित व्यवस्था त्वरित की जाएगी।  उसी के ठीक पहले होटल फन में हुई अव्यवस्था के ठीक उलट यहां काफी सुंदर व्यवस्थाएं की गई थी एवं व्यापारियों की उपस्थिति देखने लायक थी और पूरी तरह से भरा हुआ था और लोगों ने शांतिपूर्वक 40 मिनट तक जेपी नड्डा के विचारों को सुना

सभी तरह का मैनेजमेंट ठीक होने के कारण वह काफी खुशी भी दिखाई दिए इस अवसर पर व्यापारी अशोक संथालिया मनिंदर कुंद्रा सीताराम बागरिया अशोक झुनझुनवाला राकेश तोदी अमित सराफ आर पी चौधरी समेत सैंकड़ो गणमान्य लोगों ने  उपस्थिति दर्ज करायी थी

Leave a Reply