ASANSOL

जिले में 70 फीसदी अधिक मतदान, केंद्रीय बलों ने अग्निमित्रा को निकाला

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में शाम 5 बजे तक 70.24 फीसदी मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदान बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम मतदान कुल्टी में हुआ। बाराबनी, पांडवेश्वर, रानीगंज, जामुड़िया, दुर्गापुर पूर्व एवं दुर्गापुर पश्चिम में जहां 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। वहीं आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण तथा कुल्टी में 70 फीसदी से कम मतदान हुआ। देर रात तक अंतिम प्रतिशत आने की उम्मीद है। 2016 में 77 फीसदी मतदान हुआ था। अब देखना है कि इस बार यह आंकड़ा कहां तक जाता है।

वहीं इस बीच मोहिशीला में भाजपा और टीएमसी के बीच तनाव की स्थिति हुई। जहां भाजपा नेताओं के पहुंचने पर टीएमसी नेता मानस दास भाग खड़े हुए। वहीं अग्निमित्रा जब रहमतनगर नया बस्ती इलाके में पहुंची तो वहां लोगों ने घेर लिया। जिसके बाद केन्द्रीय बल ने लाठियां भांजर लोगों को खदेड़ा तथा उन्हें मुक्त कराया ।

Leave a Reply