PANDESWAR-ANDAL

निजी सुरक्षा गार्डो के वेतन भुगतान की मांग पर ठप किया उत्पादन

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर: ईसीएल के निजी सुरक्षा कर्मी को 5 से 6 महिने से भुगतान नही हुआ है | इसके लिए बार- बार मैनेजमेंट को बोला गया लेकिन मैनेजमेंट आश्वासन ही दे रही थी । इसलिए निजी सुरक्षा कर्मीयो ने आज ईसीएल ठीका श्रमिक अधिकार यूनियन के बैनर तले सोनपुर बजारी का उत्पादन ठप किया |

जिसमें सोनपुर बजारी के जीएम ecl head quater ke GM/PIR Personal से फोन पर बात कर के एक चिट्ठी यूनियन को दिया | जिसमें लिखा है कि 3 मई को सभी निजी सुरक्षा कर्मीयो का भुगतान हो जाएगा | इसके बाद उत्पादन फिर से शुरू हुआ | इस आन्दोलन को नेतृत्व उमेश दुसाद, रमजान खान, पाते पासवान और विरेंद्र नोनिया कर रहे थे।

Leave a Reply