ASANSOLASANSOL-BURNPUR

ISP के जीएम प्रभारी, कर्मी की मौत, दोनों थे कोरोना संक्रमित

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: SAIL-ISP मेें कोरोना के कहर से महाप्रबंधक प्रभारी डॉ सत्यजीत जेना तथा एक कर्मी रविकांत कुमार की मौत हो गई। इससे आईएसपी के अधिकारियों एवं कर्मियों में शोक का माहौल है वहीं कोरोना से बचाव को लेकर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं इससे लेकर उनमें भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

डॉक्टर जेना आईएसपी के एचआरडी विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी थे.वहीं डा. जेना की मौत का कारण कार्डियाक अरेस्ट बताया जाता है। वही रविकांत सेंट्रल वर्कशॉप में कार्यरत थे। उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पहले आईएसपी में लगातार बड़ी संख्या में कर्मी और अधिकारी संक्रमित हो रहे थे।

Ravikant Prasad file photo

इसके बावजूद यहां कर्मियों के टीकाकरण की व्यवस्था नहीं है। आईएसपी में कई दिनों से टीकाकरण बंद है । कर्मियों का कहना है कि पूरे लॉकडाउन उन लोगों ने कार्य किया था। अभी फिर कार्य कर रहे हैं फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में उन से काम लिया जा रहा है लेकिन कोरोना से बचाव को लेकर दो इंतजाम होने चाहिए वह नहीं है। उन लोगों को वैक्सीन भी नहीं मिल रही है।

2 thoughts on “ISP के जीएम प्रभारी, कर्मी की मौत, दोनों थे कोरोना संक्रमित

  • PRADIP KUMAR SAHU

    This message is not correct Dr. Satyajit Jena not deceased due to COVID but in cardiatic arrrest.

    Reply
    • Sir, In this news only written that he was covid positive, his death cause was not covid

      Reply

Leave a Reply