BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANRANIGANJ-JAMURIA

टीएसटीए ने विधायकों को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : वेस्ट बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे महेश विंद सन्टू चक्रवर्ती अरनव राय इप्सिता बनर्जी इत्यादि।संगठन की ओर से आज ही के दिन जमुरिया विधानसभा के नए विधायक हरेराम सिंह को भी उनके आवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर उपस्थित थे रामप्रकाश भट्टाचार्य एवं संतोष साव इत्यादि।

Leave a Reply