ASANSOL

मलय घटक के पुन: मंत्री बनने से शिल्पांचल के विकास को लगेंगे पंख : फिरोज

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर के विधायक मलय घटक के लगातार तीसरी बार मंत्री बनने से शिल्पांचलवासियों में खुशी की लहर है। उनके मंत्री बनने पर विभिन्न वर्ग के लोगों ने आशा व्यक्त किया कि इससे आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल में विकास की गति और तेज होगी। एफके ग्रुप के प्रमुख फिरोज खान ने मलय घटक के मंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बार पुनः आसनसोल उन्नति के राह पर जाने वाला है । शिल्पांचलवासियों के लिए यह गौरवशाली क्षण है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से शिल्पांचल के लोगों का मान बढ़ाया है।

 इससे शिल्पांचल में विकास गति और तेज होगी।  बीते दस साल में आसनसोल में जो विकास कार्य किये गये हैं, वह मलय दा के नेतृत्व में ही किये गये। अब शिल्पांचल में विकास की गति और तेज होगी। उन्हें महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी मिली है। निश्चय ही इसका लाभ हम सभी को मिलेगा। शिल्पांचल में व्यापार एवं औद्योगिक गतिविधियां और तेज होगी। 

Leave a Reply