ASANSOL

शहर में माहौल बिगाड़ने की साजिश, मंदिर में तोड़-फोड़

बंगाल मिरर, आसनसोल  :  आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रेलपार महुआ डंगाल स्थित छोटी शिव मंदिर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़-फोड़ करने के साथ मंदिर में रखे पूजा के बर्तन, पूजन सामग्री को चुरा लिया। महुआ डंगाल के स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत उत्तर थाना पुलिस को की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर चली गई।स्थानीय लोगों ने कहा कि असमाजिक तत्वों ने इस प्रकार की घटना की है. पुलिस को अविलंब घटना को लेकर कार्रवाई करनी होगी। वहीं कुछ लोग इस घटना को लेकर शहर में माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही आसनसोग योगी बाबा मंदिर से प्रतिमा चोरी हुई थी। 

Leave a Reply