KULTI-BARAKAR

कुल्टी विधायक को मिली केन्द्रीय सुरक्षा

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : केंद्र सरकार के होम मिनिस्ट्री विभाग के निर्देश पर कुल्टी भाजपा विधायक डाक्टर अजय पोदार को सुरक्षा के लिए 4 सीआईएसएफ जवानों की तैनाती की गई है श्री पोदार की ऊक्त सुरक्षा के लिए स्थानीय सीआईएसएफ कमांडेड ने बीते चार दिन पूर्व उनके निवास स्थान पर आकर निरीक्षण किये थे उनके चार जवानों में एक निजी सुरक्षा गार्ड भी महजूद रहेगे ।

मालूम होकी बिधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट और हत्या भाजपा कार्यलय में आगजनी को देखते हुए केंद्र सरकार के होम मिनिस्ट्री ने विधायको की सुरक्षा के लिए केन्द्री बल की तैनाती की गई है ।

read also : Covishield के दूसरे टीके बीच अंतर 12 से 18 सप्ताह का करने प्रस्ताव

Leave a Reply