ASANSOL

आनलाइन गेम के चक्कर में यूपी से घर छोड़कर आसनसोल आया किशोर, आरपीएफ की मदद से सौंपा परिजनों को

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :  आनलाइन गेम के चक्कर में यूपी से घर छोड़कर आसनसोल आया किशोर, आरपीएफ की मदद से सौंपा परिजनों को. उत्तर प्रदेश, अकबरपुर का एक 16 वर्षीय किशोर नाम अस्तित्व श्रीवास्तव, जो कि ऑनलाइन गेम में इस कदर आदि हो चुका था कि इस दरमियां इसकी मुलाकात ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तथाकथित आसनसोल के एक लड़के से होती है। नतीजा ऑनलाइन गेम की कुछ जीती हुई धनराशि आसनसोल के इस लड़के से उसे लेनी थी।

इस महामारी के दौर में भी अपने अस्तित्व को दाव पर लगाकर वह ऑनलाइन गेम में इतना लिप्त था कि वह घर से भागकर अपने इस तथाकथित दोस्त से मिलने आसनसोल निकल पड़ा। पर, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. वीरू रजक, जो कि आसनसोल गर्ल्स कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कंप्यूटर साइंस के हेड हैं तथाआसनसोल आरपीएफ टीम के असीम अधिकारी एवं शुभ्रा दे की मदद से उस बच्चे को ट्रेन संख्या 03510 से रिकवर किया गया और अगले दिन उसके पेरेंट्स को बुलाकर उसके हाथों में सौंपा गया।

read also Covishield Vaccine लेने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें

Leave a Reply