ASANSOL

ERMU द्वारा मंडल रेल हॉस्पिटल में कोविड-19 हेल्प बूथ लगाया

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल :  आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के द्वारा कोविड-19 हेल्प बूथ लगाया गया आसनसोल मंडल में यह प्रथम आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल में लगाया ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट सेंट्रल एमएस मंडल ने बत कोविड-19 के बहुत सारे रेल कर्मचारी जो कोविड-19 के शिकार हो रहे हैं और उनको मंडल हॉस्पिटल में दाखिल कराया जा रहा है उसके बाद उनके परिवार के लोग आकर हॉस्पिटल के अंदर प्रवेश कर उन्हें देखभाल कर रहे हैं उनके चलते वह भी कोविड-19 के शिकार बन जा रहे हैं उसी को बचाने को लेकर हम लोगों ने यह हेल्प डेस्क किया है

हॉस्पिटल के प्रशासन से और हॉस्पिटल के डॉक्टरों लोगों से भी हम लोग पूरे कमेटी के लोग संपर्क में रह रहे हैं हमारे रेल कर्मचारी जो भी यहां दाखिल हो रहे हैं उनका उपचार की पूरी जानकारी उनके परिवार को हम लोगों के माध्यम से अब दिया जाएगा कि उनकी परिवार को और परिवार की किसी प्रकार की कोई समस्या कर है हॉस्पिटल के प्रति वह हम लोग से संपर्क करें हम लोग उसके समाधान को समाधान करेंगे प्रशासन के लोग परिवार के लोगों का कोई बात अगर नहीं सुन रहे हैं डॉक्टर कोई नहीं सुन रहे तो इसकी जानकारी हम लोग को दिया जाए हम लोग उनके प्रति लड़ाई करेंगे उनका उपचार सही से करवाएंगे

अगर कोई गंभीर हालत में कोई कहीं बाहर भेजना है तो उसमें भी हम लोग यूनियन के प्रतिनिधि लोगों ने उनका हम लोग फूल सहयोग करेंगे और मदद करेंगे अगर कोलकाता में कोई हॉस्पिटल में रेफर किया जाएगा तो हम लोग एक क्वार्टर में भी प्रशासन से बात कर कर उनका उपचार को सही तरीका सरकार ने का हम लोग तो वादा निभाते हैं हमारे यहां जो कैंप लगा है सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया जा रहा है बिना मार्क्स ना पहने हुए कोई भी व्यक्ति यहां जानकारी लेने के लिए नहीं आ सकते उपस्थित प्रवीण झा आसनसोल ब्रांच वन के सेक्रेटरी सुधीर राय वर्किंग प्रेसिडेंट सेंट्रल यूके सिंह राजन चौधरी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply