ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

राजनीतिक बदले के लिए लोगों को नौकरी से हटाने का आरोप, जितेंद्र तिवारी ने डीएम से की शिकायत

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी विभु गोयल को एक पत्र देकर सूचित किया कि पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लावदोहा ब्लॉक की झांझरा गांव निवासी भाजपा समर्थक 19 लोगों को राजनीतिक प्रतिशोध के कारण सत्ताधारी दल के नेताओं के दबाव में उनकी नौकरी से हटा दिया गया है। 19 लोगों में 17 लोग सुपर आयरन फॉउंडरी एवं 2 लोग केबी स्पंज आयरन में काम करते थे।

ये लोग और उनके परिवार भूखे मर जाएंगे अगर उन्हें नौकरी से हटा दिया गया क्योंकि उनके पास जीविका का कोई स्रोत नहीं है। यह लोग पहले से ही एक महामारी की स्थिति है। आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को देखें और आवश्यक उपाय करें ताकि राजनीतिक कारणों से इन सभी व्यक्तियों के साथ कोई अन्याय न हो।

पहले अपना गिरेबान झांक ले :राजू

वहीं आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि आज जो यह आरोप लगा रहे हैं। वह पहले अपना गिरेबान झांक ले। जब वह मेयर थे तो उन्होंने क्या किया था, कितने लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया था। जिसका जवाब उन्हें पांडवेश्वर की जनता ने दिया। 

Leave a Reply