ASANSOL

आसनसोल जिला कोर्ट के अधिवक्ता को भातृशोक


बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल जिला कोर्ट के अधिवक्ता प्रभाकर नारायण सिंह के ममेरे भाई पिंटू सिंह उर्फ पंकज सिंह का निधन कोरोना संक्रमित होने के वजह से गुरुवार को रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। वह अपने पीछे अपने दो बच्चे, पत्नी सहित अपने माँ पिता को छोड़ गए। वह कुकराहा गांव के निवासी थे। उनके आकस्मिक निधन को लेकर कुकराहा गांव के निवासी में शोक की लहर है।

बताया जाता है कि पिंटू सिंह उर्फ पंकज सिंह अपने इलाके में मेडिकल चलाने के साथ- साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। खासकर सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को मेडिकल सुरक्षा देना, उन्हें उचित समय पर अस्पताल पहुंचाना सहित अन्य सामाजिक कार्यों में वह हमेशा सक्रिय रहते थे। उनके इस आकस्मिक निधन को लेकर आसनसोल जिला कोर्ट के अधिवक्ता प्रभाकर नारायण सिंह ने बताया कि उनसे उनका काफी गहरा रिश्ता था। उनके मौत की खबर सुनकर वह काफी टूट चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय पिंटू सिंह उर्फ पंकज सिंह का इस तरह से चले जाना बहुत दुखद पहलू है। उनके यादों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Leave a Reply