ASANSOLASANSOL-BURNPUR

आसनसोल जिला कोर्ट में 30 मई तक सीजवर्क

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर आसनसोल जिला बार एसोसिएशन की बैठक में सबकी आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया कि 30 मई तक आसनसोल जिला अदालत में वकीलों की सीजवर्क लगातार जारी रहेगी। वहीं 31 मई को शोक स्वरूप कोर्ट बंद रहेगा। एक जून से कार्य शुरू होगा।

Asansol court

ज्ञात हो कि आसनसोल जिला कोर्ट में इसके पूर्व 27 अप्रैल तक वकीलों ने अपना सिजवर्क जारी रखा था। उसके बाद से ही लगातार सीजवर्क  है। सनद रहे कि कोरोना वायरस महामारी से लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण शिल्पांचल का हर वर्ग काफी चिंतित है। उक्त मामले को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन की ओर से यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया था। अब कोरोना के मामलों में कुछ कमी आई है, जिससे एक जून से कोर्ट में सीजवर्क खत्म किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंNarada Case हाईकोर्ट में सुनवाई टालने के लिए सीबीआई गई सुप्रीम कोर्ट 

Leave a Reply