ASANSOLHealth

जिले के 3 निजी अस्पतालों में जून के पहले सप्ताह से मिलेगी वैक्सीन

बंगाल मिरर, आसनसोल: HLG समेत ज़िला में 3 प्राइवट अस्पतालो को मिली Vaccine माँगने की अनुमति। HLG को 24 हजार डोज मंगाने का permission मिला है। इसके साथ ही दुर्गापुर स्थित (Health World) और (The Mission) अस्पताल में भी vaccine उपलब्ध होगी। ग़ैर सरकारी अस्पतालों में Covishield की एक dose की क़ीमत राज्य सरकार द्वारा 950/- निर्धारित की गयी है । आधिकारिक सूत्रो ने बताया कि इसके लिए समझौता हुआ है । जून के पहले सप्ताह में वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है।

read also YAAS का कहर : बंगाल में 20 हजार घर क्षतिग्रस्त, 15 लाख लोग विस्थापित : मुख्यमंत्री


अब 18-44 साल के लोगों को बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के भी मिलेगी वैक्सीन, देश में ब्लैक फंगस के 5000 से अधिक मरीज

Leave a Reply