ASANSOLKULTI-BARAKAR

युवा संसद प्रतियोगिता : कुल्टी में एनडी राष्ट्रीय विद्यालय चैंपियन

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी :  यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता में एन.डी.राष्ट्रीय विद्यालय की टीम कुल्टी ब्लाक स्तर पर चैंपियन बनी। छात्रों की   विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।बीते मंगलवार को कुल्टी में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल्टी ब्लॉक के 8 स्कूलों ने भाग लिया था।बुधवार को एन.डी.राष्ट्रीय विदयालय की ओर से विजेता टीम का भब्य स्वागत किया गया।

स्थानीय पार्षद एवं स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने विजेता टीम में शामिल छात्रों का हौसला एवं उत्साह बढ़ाया।स्कूल के शिक्षक प्रभारी पी.के.सिंह एवं स्थानीय पार्षद उषा रजक ने भी विजेता की टीम को सम्मानित किया।ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में एन.डी.राष्ट्रीय विदयालय की टीम को विजेता घोषित करने पर स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने खुशी मनाया।इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply