ASANSOL

रेलपार में अस्पताल की मांग, मंत्री ने दिया आश्वासन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेलपार अंचल में  अस्पताल बनाने तथा बंद ओके रोड स्वास्थ केंद्र को जल्द चालू करने की मांग को लेकर रेलपार डेवलपमेंट फोरम का प्रतिनिधिमंडल रविवार को राज्य के कानून सह पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक से उनके आवासीय कार्यालय में मिला।  इस दौरान मौलाना जफरुल कादरी, मौलाना निसार अहमद रिजवी, मौलाना जैनुल आबेदिन, मौलाना नुरुल इस्लाम, मौलाना एहसान मजहरी, हाफिज जाहिद मुर्तजा आदि मौजूद थे।

इस दौरान उनलोगों ने मंत्री को ज्ञापन भी दिया।  मंत्री मलय घटक ने आश्वासन दिया कि आरसीएच को नगर निगम द्वारा उसे शीघ्र चालू कराया जाएगा। वह सीएमओएच से बात कर रेलपार में अस्पताल के लिए प्रयास करेंगे। 

read also इंडस्ट्रियल पार्क के मुद्दे पर मंत्री से मिला PBDCCI प्रतिनिधिमंडल 

Leave a Reply