ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी-सिख वेलफेयर सोसाइटी ने मंत्री के माध्यम से दी खाद्य सामग्री, सिख मैरिज एक्ट लागू की मांग

सिखों को अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं का लाभ देने की मांग पर दिया पत्र

बंगाल मिरर, आसनसोल :  सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी-सिख वेलफेयर सोसाइटी ने मिल कर मंत्री मलय घटक को दी खाद्य सामग्री मंत्री मलय घटक (Moloy Ghatak) के हाथों दिया मांग पत्र ताकि सिख समाज और उन्नत हो सके। रविवार के दिन गोबिन्द नगर गुरुद्वारा प्रांगण में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया मंत्री मलय घटक ,जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के बोर्ड ऑफ अडमिंस्ट्रेटर अभिजीत घटक, पूर्व पार्षद गुरुदास चटर्जी को सन्मानित किया गया ,300 लोगो के लिए खाद्य समग्री मंत्री के हाथों सौंप दी गई। 


  सेंट्रल गुरूद्वरा कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ़ से एक खत राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मंत्री मलय घटक के हाथों सोप दिया गया जिसमें सिखों के अल्पसंख्यक कोटे के तहत सरकारी नोकरी, सरकारी लाभ, सिख छात्रों को स्कॉलरशिप, नगर निगम या पंचायत छेत्रों मेंनॉमिनेट किया जाय, सिख आनंद कारज एक्ट अर्थात सिख मैरज एक्ट लागू किया जाय, के साथ विभिन मांगो का आवदेन दिया गया ,मंत्री मलय घटक ने कहा कि सिख समाज हमेसा मानवता की सेवा करता आया है और बंगाल में हमारी सरकार लाने में अहम योगदान सिख भाइयो का है इस पर हम जरूर मुख्यमंत्री से बात करंगे ,

read also Asansol नगरनिगम का बड़ा फैसला, हजारों नागरिकों को मिलेगा लाभ

सेंट्रल गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी का आज का कर्यक्रम सरहानीय है तकरीबन 23 से ज्यादा गुरूद्वरा के प्रधान ,सचिव यह पर मौजूद है अच्छा लगा रहा है , जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि गोबिंद नगर के सिख भाइयो से हमारा पंजाबी डांगा से नाता है यहाँ की तरक्की के लिए जो करना पड़े हमलोग करेंगे ,आसनसोल नगर निगम के बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने कहा सिख समाज को जो भी जरूरत पड़े नगर निगम हमेसा उनके लिए तैयार है ,संस्था के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा हमलोगे सब से मिलकर समाज सेवा और सिखों के हितों के लिए कार्य कर रहे है जिस किसी सिख को कोई भी तखलिफ़ हो जरूर बताएं हमलोगे जरूर उनके साथ खड़े होंगे, 

read also आसनसोल बाजार में चोरों का गिरोह, पुलिस ने दबोचा


सिख वेलफेयर सोसाइटी के जन्मदाता और सेंट्रल गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने सभी गुरूद्वरा कमेटियों को धन्यवाद किया और कहा हमलोगों का यही मकसद है कि इस इलाके में कोई भी बिना खाय भूखे न रहे इस कोरोना काल मे सिख समाज सबके साथ है , इस काययक्रम में पहुंचे गुरूद्वरा कमेटियों को सम्मानित भी किया गया सेंट्रल कामेटी के सचिव तरसेम सिंह ने कहा कि आज जो पत्रकार यह पहुचे थे हमलोगों ने उन्हें सन्मानित किया है कोरोना काल मे यह लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य कर रहे है काबिले तारीफ है ,

read also इंडस्ट्रियल पार्क के मुद्दे पर मंत्री से मिला PBDCCI प्रतिनिधिमंडल


इस कार्यक्रम के बाद सेंट्रल गुरूद्वरा प्रबंधक कामेटी की बैठक हुई जिसमें कैसे और सुचारू रूप से संस्था को चलाया जाए इस पर विचार हुई धर्म प्रचार कमेटी गुरमत लहर ऑर्गनिजेसन के साथ मिलकर धर्म का प्रचार का कार्य देखे गी,इस कार्यक्रम में हरजीत सिंह बग्गा, कुलदीप सिंह सलूजा, महिंदर सिंह सलूजा, निर्मल सिंह, मनजीत सिंह निरशा, मंजीत सिंह पानागड़, दलजीत सिंह सलूजा , हरदेव सिंह, सहित सभी 23 गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटियों के सदस्य उपस्थित थे

Leave a Reply