ASANSOL

BSF जवान रितेश को दी गई अंतिम विदाई

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी निवासी बीएसएफ जवान 25 वर्षीय रितेश यादव का पार्थिव शरीर कुल्टी में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। बीएसएफ अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। कुल्टी में गार्ड आफ आनर देने के बाद डिसरगढ़ घाट पर अंतिम विदाई दी गई। गौरतलब है कि रितेश यादव0 की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गयी थी।

Ritesh Yadav File Photo

यह हादसा उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के श्रीरामपुर घाट पर हुई। कुल्टी निवासी रितेश का ससुराल मुहम्मदपुर में है। वह यहां शादी में शामिल होने के लिए आये हुए थे। रविवार को अपने 18 वर्षीय साले हरिओम यादव के साथ गंगा नदी में नहाने के लिए गये थे। उसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया था। दोनों ही गहरे पाने में डूब गये। गोताखोरों ने शाम को दोनों के शव बरामद किये। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। चुकी बीएसएफ जवान रितेश यादव कुल्टी के अपर कुल्टी का रहने वाले थे तो उनको कुल्टी लाया गया घर और बीएसएफ जवानों की मौजूदगी में अंतिम सलामी दी गई

Leave a Reply