KULTI-BARAKAR

नियामतपुर फांड़ी प्रभारी को चैंबर ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, साबिर अली, नियामतपुर :  आज नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स के पदाधिकारियों द्वारा नियामतपुर फांडी के नयें प्रभारी को सम्मानित किया गया। नियामतपुर फांडी में तबादला पर आये नये फांडी प्रभारी अमित हालदार जी को चंबर के सभी पदाधिकारियों सह अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और सचिव गुरविंदर सिंह पुष्प गुच्छ भेंट कर व साल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव गुरविंदर सिंह, किशोर पटेल, प्रतुल साहा,नारायण ठाकुर, मो कमरुजम्मा खान , चंद्रेश्वर चौधरी , लालबहादुर बर्मण,निर्मल गुप्ता मध्यदेशीया उपस्थित थें। चेंबर के सचिव और अध्यक्ष द्वारा नये प्रभारी से लाकडाउन के नये नियम श्रृंखला पर गौर करते हुए काफी देर वार्तालाप हुआ।

बंद के नये समय प्रणाली पर भी बातें हुई।गुरविंदर सिंह ने नियामतपुर चौक पर बढते भीड पर प्रकाश डालते हुए और बिना मास्क राहगीरों के बारे मे सख्त कारवाई करने की बाते कहीं।ज्ञात हो की नियामतपुर आई सी में नयें प्रभारी आने पर हर्मेशा से चेंबर द्वारा सम्मानित किया जाता है।चेंबर द्वारा कोविड काल में वैक्सीन का कार्य भी लोगों को वैक्सीन लेने में किया जा रहा होता।पिछले वर्ष कोरोना काल के कारण लाकडाउन में गरीब व मजदूर लोगों को लगातार तीन माह तक भोजन वितरण हर क्षेत्रों में जाकर किया गया।कोरोना किट मास्क, मेडिसिन और सेनिटाइजर भी वितरण किया।मानव सेवा हेतु चेंबर द्वारा कुछ न कुछ जनहित कार्य होता आया है।फाडी प्रभारी ने नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स के कार्यो की सराहना करते हुए आश्वासन दिया और कहा हर तरह के कार्य करने और असमाजिक तत्वों के गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

Leave a Reply